Advertisement

#3Goal Setting(Part-1)|Why goal setting is necessary to get success?|लक्ष्य निर्धारित करने का महत्व|

#3Goal Setting(Part-1)|Why goal setting is necessary to get success?|लक्ष्य निर्धारित करने का महत्व| What are the techniques of goal setting? Why goal setting is necessary? What are the methods of goal setting? What is the process of goal setting ? What is goal setting? etc all these are questions which are asked frequently.

Goal setting in life is one of the most neglected but one of the most important and necessary step for getting sure shot success in life.

Goals are what take us forward in life. They are both the first as well as last steps to every journey we take.K knowledge of goal setting is necessary and also very important.

Most of the things we already know about the importance of goal setting .

like

1.It gives us focus,

2. It keep us undistracted,.

3. It keeps us motivated.

4. It gives tools to measure our progress, and so on...

In this VIDEO we have tried to cover some more aspect of necessity of goal setting along with above already known reasons.

लक्ष्य का निर्धारण जीवन के कार्यों को दिशा देने के लिए बहुत जरूरी है। बिना लक्ष्य के व्यक्ति दिशाहीन होता है। उसे यह नही पता होता की करना क्या है क्यों करना है। इस कारण से जीवन में असफलता हाँथ लगती है। सब कुछ करते हुए भी जैसे बहुत मेहनत के बाद भी असफलता हाँथ लगने का एक बड़ा कारण लक्ष्य का निर्धारण न करना भी होता है। अगर हमें जाना पूर्व दिशा की ओर हो और हम पश्चिम दिशा की तरफ पूरा जी जान लगा कर भी दौड़े तो भी लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते । प्राप्त तो कर ही नहीं सकते बल्कि हर समय लक्ष्य से दूरी और ज्यादा बढ़ती जायेगी।

लक्ष्य का निर्धारण सामान्यतः व्यक्ति नही करते है और इसी कारण से यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम होते हुए भी ज्यादातर उपयोग में नही लाया जाता है और असफलता का कारण बनता है।

इस वीडियो में लक्ष्य निर्धारण के सामान्य कारणों

जैसे -इससे फोकस बढ़ता है,
- यह हमें भटकने से बचाते हैं,
- यह हमें कार्य करने हेतु प्रेरित करते हैं,
- यह हमें अपनी प्रोग्रेस को मापने का एक टूल प्रदान करते है।

के साथ साथ कुछ विशेष कारणों को भी वीडियो में उठाया गया है ।

इसलिए जीवन में सफल होना है तो सफलता की ओर बढ़ने की दिशा का निर्धारण अर्थात लक्ष्य का निर्धारण बहुत जरुरी होता है।

इस वीडियो में मूवी की एक छोटी सी क्लिप भी उपयोग की गयी है जिससे आपके अंदर एक आग जलाई जा सके की वास्तव् में सफलता प्राप्त करने हेतु जी जान की बाजी लगनी पड़ती है। आशा है आप सभी इससे लाभान्वित होंगे।

विचारों की शक्ति(Power of thoughts)के वीडियो का जिक्र मैंने किया है उसका लिंक नीचे दे रहा हूँ उसे भी देखिए तो आपकी समझ और अच्छी होगी




आप चैनल को twitter पर फॉलो कर सकते है।



आप फेसबुक पेज जो "Bhagat Ji Batiyane " नाम से ही है उसको भी लाइक कर सकते है।


चैनल को Subscribe अवश्य कर लें



जिससे आगे आने वाले वीडियो आप तुरंत देख पाएं। इसके अलावा वीडियो की लिंक आप अपने दोस्तों, संबंधियों को भी Whatsapp, facebook,अन्य माध्यम से भेजते रहे और उनको भी चैनल सब्सक्राइब करने को बोलें जिससे वह भी लाभान्वित होकर जीवन में तरक्की कर सकें।

#bhagatjibatiyane
#motivationalvideos
#inspirationalvideos

How to achieve success in life,what are goal setting techniques,motivational video in hindi,motivational speech in hindi,what are techniques of goal setting,how to get success in life,safalta kaise prapt karein,why goal setting is important,Harvard business school study on goal setting,method of goal setting,importance of goal setting,लक्ष्य निर्धारण,जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें,सफलता कैसे प्राप्त करें,what are the process of goal setting,irfan khan,

Post a Comment

0 Comments